Udaipur. अगर आप रेलवे में तत्काल टिकट जारी करवाने जा रहे हैं तो सावधान। अपनी फोटो आईडी भी साथ ले जाएं अन्यथा आपको तत्काल टिकट नहीं दिया जाएगा। अगर आप किसी अन्य के लिए तत्काल टिकट लेने जा रहे हैं तो आपके साथ उक्त यात्री की फोटो आईडी भी देनी होगी।
रेलवे प्रशासन ने तत्काल के टिकट जारी करने की प्रक्रिया में संशोधन किया है। यह संशोधन व्यीवस्थाि 12 जून से लागू हो गई है। रेलवे का दावा है कि इस व्यंवस्था से वास्तविक रूप से तत्काल यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा का समुचित अवसर प्राप्त होगा तथा तत्काल आरक्षण में अनियमितताओं पर अंकुश लग सकेगा। वर्तमान में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार तत्काल के टिकट जारी करने के लिए यात्री के स्वहस्ताक्षरित पहचान पत्र (रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित) की फोटो प्रति आरक्षण आवेदन स्लिप के साथ ली जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक मनोज सेठ के आदेशानुसार तत्काल आरक्षण हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित यात्री के पहचान पत्र के साथ उसके प्रतिनिधि (जो व्यक्ति आरक्षण प्राप्त करने हेतु रेलवे काउन्टर पर आया है) का भी पहचान पत्र की स्वहस्ताक्षरित फोटो प्रति साथ में ली जाएगी।