यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
Udaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 16-17 जून को दो दिवसीय उदयपुर के दौरे पर रहेंगे। वे जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर आबूरोड़ (सिरोही) जाएंगे। यात्रा को लेकर जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 16 जून को सुबह 10.30 बजे मावली एवं मध्याह्न 12.30 बजे भीण्डर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे इसी दिन शाम 5 बजे हिरणमगरी स्थित राजस्थान साहित्य अकादमी के सभागार का शिलान्यास एवं मोटोराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर गिर्वा पंचायत समिति में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट उदयपुर में कर 17 जून को प्रात: 8.50 बजे वायुयान से आबूरोड़ प्रस्थान कर जाएंगे।
दो दिवसीय उदयपुर यात्रा को लेकर जिला कलक्टर ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर आम जनता के लिए पेयजल, पर्याप्त विद्युत आपुर्ति एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बी. आर. भाटी एवं मो.यासीन पटान, जिला रसद अधिकारी एम. एल. चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह, नगर परिषद आयुक्त सत्यनारायण आचार्य, तकनिकी निदेशक जितेन्द्र वर्मा, नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ आर. पी. शर्मा, उपखण्ड अधिकारी लालसिंह देवडा़, पुष्पेन्द्र सिंह व सी. डी. चारण सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।