Udaipur. कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 2 से 2.5 प्रतिलीटर मूल्यवृद्धि कर देश की जनता को महंगाई में झोंक दिया है। भाजपा शहर ने यह आरोप लगाते हुए मूल्यवृद्धि की निन्दा करते हुए इसे अविलम्ब लेने की वापिस मांग की है। यह बढ़ोतरी शनिवार रात 12 बजे से लागू होगी।
मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने कहा कि यूपीए सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि कर पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता को और महंगाई में झोंक दिया। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की नीतियों का असर है कि पिछले आठ-नौ वर्षों में देश की आर्थिक स्थिति को भी कन्ट्रोल कर दिया, उसके परिणामस्वरूप देशवासियों को इसका खामिजा भुगताना पड़ रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महापौर रजनी डांगी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सामर, मांगीलाल जोशी, ताराचन्द जैन, रविन्द्र श्रीमाली, सुषमा कुमावत, महेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार आम जनता की कसौटी पर पूरी तरह से असफल सिद्ध हुई है, हर मोर्चे पर फेल है।