Udaipur. मानसून की तैयारियों को देखते हुए शनिवार को सिंचाई विभाग ने स्वरूपसागर के गेट खोलकर गंदा पानी और बहाव बाहर निकाला। गेट खोलते ही वहां से आने जाने वाले लोग रुक गए और वहां भीड़ लग गई।
उल्ले खनीय है कि हर वर्ष मानसून की तैयारियों के मद्देनजर गेट खोलकर कचरा व गंदा पानी पहले ही निकाल दिया जाता है ताकि बाद में आने वाला पानी शुद्ध रहे और पेयजल के रूप में काम आए। शनिवार को भी सिंचाई विभाग ने इसी तैयारियों के तहत स्वखरूपसागर के गेट कुछ देर के लिए खोले ताकि कचरा व गंदा पानी बहकर निकल जाए। पानी आयड़ होते हुए उदयसागर की ओर निकल गया।