Udaipur. श्री तारक गुरु ग्रंथालय के श्रमण संघीय साधु-संतों के चातुर्मास की घोषणा कर दी गई है। राष्ट्रुसंत गुरुदेव गणेश मुनि स्थिरवास में उदयपुर में ही चातुर्मास करेंगे जबकि श्रमणसंघीय सलाहकार दिनेश मुनि खार (मुंबई) में अपना चातुर्मासिक प्रवेश 14 जुलाई को करेंगे।
जानकारी के अनुसार रमेश मुनि-राजेन्द्रच मुनि सूरत, नरेश मुनि साहूकार पेठ (चेन्नेई), महासाध्वीम कौशल्या कुमारी स्थिरवास उदयपुर, महासाध्वी विमलवती स्थिरवास में जोधपुर, महासाध्वी चंदनबाला होसपेट (कर्नाटक), महासाध्वी प्रियदर्शना हुबली (कर्नाटक), महासाध्वी सत्यप्रभा चेन्नई (तमिलनाडू), महासाध्वी चारित्रप्रभा बारडोली (गुजरात), महासाध्वी डॉ. दिव्यप्रभा उदयपुर (राजस्थान), महासाध्वी डॉ. दर्शनप्रभा साहूकारपेठ (चैन्नई), महासाध्वी मंगलज्योति समदडी़, महासाध्वी डॉ. प्रतिभा के.जी.एफ (कर्नाटक), महासाध्वी संयमप्रभा थेरगांव: पूना (महाराष्ट्र), महासाध्वी डॉ. स्नेहप्रभा दिल्ली (पश्चिम विहार), महासाध्वी शुभा आगरा (उत्तरप्रदेश), साध्वी राजमती फ्रेजर टाउन (बैंगलोर), महासाध्वी हेमवती स्थिरवास उदयपुर, महासाध्वी डॉ. हर्षप्रभा स्थिरवास उदयपुर, महासाध्वी सुप्रभा स्थिरवास चैन्नई (तमिलनाडु) में रहेंगे।