जगन्नाथ रथयात्रा आमंत्रण पखवाड़ा 26 से
Udaipur. अगले माह 10 जुलाई को जगदीश मंदिर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथराय की रथयात्रा को लेकर इस बार रथयात्रा आमंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसमें घर घर जाकर पीले चावल बांटे जाएंगे। महिलाएं आमंत्रण पातियां लिखकर रथयात्रा में आमंत्रित करेंगी।
बड़ा भोईवाड़ा के जगन्नाथ मित्र मण्डल की बैठक रविवार को संरक्षक कन्हैयालाल टांक की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण माली ने बताया कि 26 जून से 10 जुलाई तक मण्डल ‘रथयात्रा आमंत्रण पखवाड़ा’ आयोजित करेगा। इसके तहत बोहरा गणेशजी को आमंत्रण, घर-घर पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्रों का वितरण, उदयपुर शहर के निकटवर्ती क्षेत्रों में जनसम्पर्क, इन्टरनेट व एस.एम.एस. द्वारा रथयात्रा का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख सरिता माली ने बताया कि मण्डल की महिला प्रकोष्ठ द्वारा इस वर्ष ‘आमंत्रण पाती’ लिखकर आमजन को भेजी जाएगी। संरक्षक कन्हैयालाल टांक ने उदयपुर के सभी समाज, संगठनों, क्लबो व संस्थाओं को एकजुट होकर रथयात्रा को भव्य बनाने का आह्वान किया ताकि आने वाले वर्षों में उदयपुर की रथयात्रा पुरी (उड़ीसा) की रथयात्रा के स्वरूप को धारण कर सकें। बैठक में तेजप्रकाश, निर्मल, गजानन्द, गोविन्द, भागवन्ती, आशा, ललिता, विद्या, गीता, किरण, ईशिका, युग, देव्यांश, काव्यांश उपस्थित थे।