Udaipur. शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने गत रात्रि नाकाबंदी कर अवैध रूप से ले जाई जा रही करीब 30 लाख से अधिक मूल्या की शराब पकड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हाल ही उपाधीक्षक पर पदोन्नत थानाधिकारी गोवर्धनलाल ने बताया कि गत रात्रि गश्त के दौरान टर्बो में अवैध रूप से शराब ले जाने की सूचना मिली। बलीचा में नाकाबंदी करवाकर टर्बो को रुकवाया। बिल्टी में पशु आहार रोहतक से पूना लिखा था। शंका के आधार पर पुलिस ने तरपाल हटवाकर देखा तो अंदर शराब मिली। गिरफ्तार ट्रक चालक व खलासी ने बताया कि वे अलवर से ट्रक लेकर रवाना हुए। इसे गुजरात में ले जाकर छोड़ना था। पुलिस को इसमें 750 से अधिक शराब की पेटियां मिली।