Udaipur. मेवाड़ में पतंग उड़ाने का नियत दिन निर्जला दिवस बुधवार को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। एक ओर जहां पतंगों की दुकानों पर युवाओं व बच्चों की खासी भीड़ रही वहीं मंगलवार को जगदीश मंदिर में गंगा दशमी मनाई गई।
पतंगे उड़ाने के लिए अलग अलग स्थानों पर अलग अलग दिवस तय हैं। जयपुर, गुजरात में जिस तरह संक्रान्ति पर पतंगे उड़ाई जाती हैं उसी प्रकार मेवाड़ में निर्जला एकादशी पर पतंगे उड़ाने का चलन है। मंगलवार को गंगादशमी पर जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ के समक्ष कीर्तनकारों ने गंगाजी के कीर्तन किए। मान्यता है कि इस दिन गंगाजी का उदभव हुआ था। बुधवार को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन दान-पुण्य का विशेष महतव होता है। इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की उचित सुविधा के लिए कार्यकर्ता व्यवस्था संभालेंगे।
भगवान जगन्नाथ को केसरिया वस्त्रों का श्रृंगार धराया जाएगा। सुबह मंगला के दर्शन होंगे। हीरे-मोती, स्वर्णजडि़त आभूषण धराए जाएंगे। भगवान को राजभोग धराया जाएगा। अस्थल मंदिर, श्रीनाथजी मंदिर में निर्जला एकादशी गुरुवार को मनाई जाएगी।
मंगलवार को पतंगों की दुकानों पर खासी भीड़ रही। बच्चों में विभिन्न बॉलीवुड अभिनेताओं के चित्र लगी तथा कार्टून वाली पतंगों का खासा क्रेज रहा। इनमें छोटा भीम, डोरेमोन, तारक मेहता आदि की पतंगे काफी पसंद की गई।