IIT-JEE की तैयारी के लिए super 30 बैच उदयपुर में भी
दसवीं उत्तीर्ण के लिए 23 जून को परीक्षा
Udaipur. संभाग के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान केम्ब्रिज एडियुप्रोनर्स द्वारा वर्तमान सत्र से बिहार के super 30 बैच के तर्ज पर सभी योग्य एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए super 30 बैच प्रारम्भ किया जा रहा है। यह बैच 10 वीं पास व 12 वीं पास विद्यार्थियों के लिए IIT-JEE advance की तैयारी के लिए होगा।
इस बैच में प्रवेश के लिए केवल एक मात्र योग्यता प्रवेश सूची के आधार पर ही चयन होगा। इस बैच में योग्यता के आधार पर चयन होने पर विद्यार्थि न्यूनतम शुल्क पर super 30 में संभाग की बेस्ट फेकल्टी से पढ़ने का लाभ उठा पायेगे। super 30 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जो कि 10 वीं पास विद्यार्थियों के लिए 23 जून व 12 वी पास विद्यार्थियों के लिए 30 जून को प्रवेश परीक्षा होगी।
केम्ब्रिज के प्रबन्ध निदेशक राम भाटिया ने बताया कि इस super 30 बैच का उद्देश्यत इसके सभी 30 विद्यार्थियों को IIT-JEE में प्रवेश दिलाना है। परीक्षा के द्वारा 30 योग्य विद्यार्थियों को न्यूनतम शूल्क पर न केवल कोचिंग बल्कि स्कूल एवं उदयपुर से बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए हॉस्टचल एवं अन्य सुविधाए न्यूनतम शुल्क पर प्रदान की जायेगी। यह प्रवेश परीक्षा हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी। छोटे गांवों व कस्बों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रोत्साहन स्वरूप अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर की विशेष कक्षाएं लगाई जाएगी ताकि वो भी शहर के विद्यार्थियों से कदम से कदम मिलाकर चल सके। परीक्षा की विस्तृत जानकारी शनिवार 10 बजे से केम्ब्रिज कार्यालय तथा वेबसाईट www.cepl.ac.in से प्राप्त की जा सकती है। परीक्षा के लिए आवेदन पत्र शनिवार से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से भरे जा सकेंगे।