‘निर्मल भारत अभियान’ के तहत समझौते पर हुए हस्ताक्षर
वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक, जिला स्वच्छता मिशन तथा फिनिश सोसायटी के साथ त्रिपक्षीय समझौता
Udaipur. ‘निर्मल भारत अभियान’ के तहत वेदान्ता हिन्दुस्तान ज़िंक, जिला स्वच्छता मिषन, उदयपुर तथा फाइनेंशियल इन्क्लूजन इम्प्रवूज सेनीटेशन एण्ड हेल्थ सोसायटी (फिनिश) के बीच उदयपुर जिले में 10,000 ग्रामीण शौचालयों के निर्माण के लिए गुरुवार को एक त्रिपिक्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
परियोजना के अनुबंध पर हस्ताक्षर के अवसर पर जिला कलक्टर विकास एस. भाले, जिला प्रमुख मधु मेहता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, हिन्दुस्तान जिंक की ओर से जावर माइन्स के इकाई प्रधान के. के. दवे, जिंक स्मेलटर देबारी के इकाई प्रधान एच. के. बतरा, मटून माइन्स के इकाई प्रधान के. सी. मीणा, सीएसआर प्रभारी सुषमा शर्मा, हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारी तथा फिनिश के निदेशक सदानन्द भावे आदि मौजूद थे।
परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण से ग्रामीण परिवारों को स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा तथा ‘निर्मल भारत अभियान’ के तहत 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए शौचालय की कमी हमेशा चिंता का विषय रही है। प्रत्येक घर में शौचालय ग्रामीण परिवारों को सम्मानजनक जीवन देता है तथा घरों में शौचालय होने से घर का प्रत्येक समदस्य सहज, तथा सुरक्षित महसूस करता हैं, विषेष रूप से परिवार की महिलाएं एवं बालिकाएं। इस परियोजना से स्वास्थ्य एवं आदतों में सुधार होगा तथा जागरूकता से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में बदलाव आएगा।
‘निर्मल भारत अभियान’ के तहत गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) तथा गरीबी रेखा से ऊपर (एपील) दोनों तथा ग्राम पंचायतों के अधीन रहने वाले परिवारों के लिए एक व्यापक गहन कार्यक्रम है। इस परियोजना के अंतर्गत तीन वर्षों में जिला परिषद तथा हिन्दुस्तान ज़िंक दोनों संयुक्त रूप से मिलकर प्रारंभ में 10 हजार परिवारों के लिए शौचालयों का निर्माण करवाएंगे। शौचालयों का निर्माण फाइनेंशियल इन्क्लूजन इम्प्रवूज सेनीटेशन एण्ड हेल्थ सोसायटी (फिनिश) द्वारा किया जाएगा। गत वर्ष ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना’ के तहत हिन्दुस्तान जिंक ने राजस्थान के भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 20,000 बीपीएल ग्रामीण परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण के लिए अनुबंध किया है तथा कार्य प्रगति पर है। हाल ही में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए हिन्दुस्तान जिंक ने वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक हार्ट हास्पिटल के उन्नयन का कार्य भी पूरा किया है जिससे उदयपुर में अब ऑपन हार्ट सर्जरी संभव हो गई है।
जिला परिषद की विषेष रूप से तकनीकी एवं डिजाइन के अनुसार एक शौचालय के निर्माण की लागत 8 हजार रुपए आएगी। अनुबंध के तहत एक शौचालय के निर्माण के लिए हिन्दुस्तान जिंक 2,500 रुपये तथा जिला परिषद 4,600 रुपए का योगदान देगा तथा शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थी को मात्र 900 रुपए का योगदान देना पडे़गा। परियोजना को सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं सुनिश्चित करने के लिए जिला परिषद एवं हिन्दुस्तान जिंक द्वारा प्रत्येक माह एक बैठक होगी जिसमें कार्य की समीक्षा की जाएगी। ग्राम विकास अधिकारी निर्मित शौचालयों का हर महीने व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और अगले माह शौचालय निर्माण के लिए योजना बनाकर जिला स्वच्छता मिशन को प्रस्तुत करेंगे।