Udaipur. योग सेवा समिति द्वारा में योग सेवा समिति परिसर में ेलुधियाना के प्रसिद्ध वैद्य बी.आर.तनेजा द्वारा साधारण, सुलभ, सरल एंव हानि रहित जड़ी बुटियों से निर्मित विभिन्न बीमारियों की आयुर्वेदिक दवाएं अब हर शनिवार को नि:शुल्क मिलेगी।
योग सेवा समिति के संचालक डॅा. सुन्दरलाल दक ने बताया कि लुधियाना के वैद्य बी. आर. तनेजा द्वारा पथरी, मिर्गी, माइग्रेन, सिरदर्द, नक्सीर, पेट में कीड़े,खाना खाते ही पाखाना आना, कब्ज, पीलिया, सर्दी जुखाम, आदि रोगों की निर्मित दवा नि:शुल्क मिलेगी। उक्त दवाओं का वितरण सांय 5 से सांय साढ़े सात तक होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए रोगी को फार्म भरना होगा। मरीज को पहले आओं पहले पाओ के आधार पर दवाएं मिलेगी। रोगी के स्वंय उपस्थित होने पर ही उसे एक बार में एक रोग की दवा ही दी जाएगी। डॅा. दक ने बताया कि योग सेवा समिति परिसर में जहां प्रतिदिन योगासन, प्राणायाम, ध्यान,सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम मेरूदण्डासन कराये जाते है वहीं नैति, कुन्जल सिखाई जाती है तथा नाभि चिकित्सा (डूटी-गोला धरण) की जाती है।