Udaipur. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद, मानव संसाधन विकास समूह नई दिल्ली द्वारा आयोजित जेआरएफ एवं लेक्चरशिप पात्रता हेतु संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी परीक्षा (नेट) 23 जून को दो पारियों में होगी।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं समन्वयक डा॰ एस॰ आर॰ मालू ने बताया कि परीक्षा नौ केन्द्रों पर होगी। इसमें लाईफ साइंस, अर्थ साईन्स एवं मेथेमेटिकल साईन्स की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस व इंजीनियरिंग साइंस की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे तक विभिन्न केन्द्रों पर होगी। इसमें राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 1046, फतह स्कूल में 1000 बी॰ एन॰ पीजी विंग ’ए’ में 1000, विंग ’बी’ में 1000, बीएनपीजी गर्ल्स कॉलेज में 859, बी.एन. स्कूल में 400, गुरू नानक पीजी गर्ल्स में 966, गुरू नानक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल में 931 व सी॰टी॰ए॰ई॰ कॉलेज में 500 कुल 7702 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थी व इनविजिलेटर अपने साथ मोबाइल परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जा सकेंगे।