केदारनाथ यात्रा दु:खान्तिका : पीडि़तों के लिए दुआएं
Udaipur. जिला कलक्टर विकास भाले ने आमजन से केदारनाथ यात्रा दुखान्तिका के पीडि़तों को राहत व पुनर्वास के लिए मुक्तहस्त से सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पीडि़त मानवता को राहत पहुंचाने से श्रेष्ठ कोई कार्य नहीं हो सकता। पीडि़तों के लिए सचखंड दरबार गुरुद्वारा में अरदास की गई।
जिला कलक्टर की अपील पर उद्योगपति एस. पी. खेतान ने पांच लाख रुपये देकर सहायता का श्रीगणेश किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने 11 हजार, अतिरिक्त जिला कलक्टर बी. आर. भाटी ने 5001 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की। इसी प्रकार शांतिलाल जैन, हरीश राजानी, भीमसिंह, राजेन्द्र हरलालका ने 51-51 हजार, लेकसिटी टाइम्स समाचार पत्र द्वारा 1 लाख, मोहनलाल मेनारिया, सुधीर बक्षी ने 11-11 हजार व जिला कोषाधिकारी एस.एन.बांगड़ ने मौके पर ही 5 हजार रुपए देने की घोषणा की। आमजन मुख्यमंत्री सहायता कोष को चैक या ड्राफ्ट के जरिये अपनी अधिकतम स्वैच्छिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष जयपुर (राजस्थान) के नाम किसी भी दिवस को कलक्ट्रेट में 24 घंटे के लिए स्थापित आपदा नियंत्रण कक्ष में जमा करवा सकते है। इसमें नकद या सामग्री के रुप में सहायता स्वीकार्य नहीं होगी। आपदा सेल प्रभारी बी. आर. भाटी ने बताया कि दानदाता सहायता के लिए कलेक्ट्रेट में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 0294-2414620 अथवा उनके स्वयं के मोबाईल 94147-85418 पर संपर्क कर सकते है। नियंत्रण कक्ष अवकाश दिवसों में भी चैक व ड्राफ्ट जमा करने के लिए खुला रहेगा।
यात्रा दुखांतिका के पीडि़तों के लिए सिख कॉलोनी स्थित सचखंड दरबार गुरुद्वारा में शुक्रवार को अरदास की गई।