उदयपुर. केन्द्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास शनिवार शाम वायुयान से उदयपुर पहुंची। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचीं डॉ.व्यास की महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर वरिष्ठ जन प्रतिनिधि, प्रबुद्घजन एवं आला अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ एवं मालाओं से अगवानी की।
इस अवसर पर संसदीय सचिव गजेंद्रसिंह शक्तावत, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आरडी जावा, सांसद रघुवीर सिंह मीणा, जिला प्रमुख मधु मेहता, विधायकों में सज्जन कटारा, पुष्करलाल डांगी, बसंती देवी, सुरेंद्रसिंह जाडा़वत, उदयलाल आंजना, शंकरलाल बैरवा, सुरेंद्र बामनिया, नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रूपकुमार खुराना, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व जिला प्रमुख केवलचंद लबाना, छगनलाल जैन, पूर्व उप प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या, कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मधुसुदन शर्मा, समाजसेवी लालसिंह झाला, नीलिमा सुखाडि़या, पंकज शर्मा, शिवदयाल शर्मा, दिलीप नेभनानी, जिला कलक्टर विकास सीतारामजी भाले, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेंद्रसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित बडी़ संख्या में उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिले से बडी़ तादाद में पहुंचे गणमान्य लोग मौजूद थे। डॉ. व्यास का उदयपुर पहुंचने तक बडी़ संख्या में लगे स्वागत द्वारों पर आमजन ने पुष्प मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने आमजन का आभार जताया।
डॉ. व्यास 23 जून की सुबह 9 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगी तथा 10 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 11.30 बजे डबोक, 12 बजे मावली, 1.30 बजे फतहनगर, अपराह्न 3 बजे भूपालसागर, 4.30 बजे कपासन, शाम 6 बजे सांवलियाजी तथा शाम 7 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगी। उनका रात्रि विश्राम चित्तौड़गढ़ में होगा।