युवा मोर्चा ने किया रक्तदान
Udaipur. शहर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जो लौ डाक्टर मुखर्जी जला गए है, उसे हम बुझने नहीं देंगे। कश्मीर हमारे राष्ट्र का सिरमौर है और रहेगा। देश की एकता और अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे।
वे रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के 60वें बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर की ओर से सूरजपोल स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंतने कहा कि हम कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक ले जाएंगे और हमारी विचारधारा के भारत को बनाने तक चैन से नहीं बैठेंगे। जेल भरो आंदोलन के प्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपने जीवन में पदलोलुपता व सत्ता का स्वार्थ नहीं रखा तभी तो नेहरू मंत्रिमण्डल को त्याग कर कश्मीर की नीति पर उन्होने जनसंघ की स्थापना की उसके लिये संघर्षरत रहते हुये अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। यह डॉ. मुखर्जी के त्याग और बलिदान का परिणाम है कि हम आज स्वच्छ रूप से कश्मीर जा सकते है। महापौर रजनी डांगी, पूर्व विधान सभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद सामर, मांगीलाल जोशी, राजेन्द्र बोर्दिया, कुन्तीलाल जैन ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ. किरण जैन, चंचल कुमार अग्रवाल, नानालाल बया, महिला मोर्चा प्रभारी, मीनु कुंवर, अध्यक्ष डॉ. अलका मुंदड़ा, हेमलता जैन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, नरेश वैष्णव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
युवा मोर्चा ने किया 60 यूनिट रक्तदान
भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला के तत्वावधान में बड़गांव मण्डल, गिर्वा मण्डल एवं अम्बेडकर मण्डल के सहयोग से डा. श्यामप्रसाद मुखर्जी के 60वीं बलिदान दिवस पर 60 यूनिट रक्तदान मल्ला तलाई स्थित सेवाभारती चिकित्सालय में किया गया।
भाजयुमो महामंत्री नरेश वैष्णव ने बताया कि मुख्य अतिथि राजस्थान के प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया थे। कटारिया ने युवा कार्यकर्ताओं को कहा कि आपके रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है । अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सामर ने की, विशिष्ट अतिथि देहात जिलाध्यक्ष सुन्दर भाणावत, महामंत्री रोशनलाल जैन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, जिला प्रभारी मनोहर चौधरी, महामंत्री नरेश वैष्णव थे। सभ अतिथियों का आभार जिलामहामंत्री गजेन्द्र भण्डारी ने व्यक्त किया।