Udaipur. अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर मोहम्मद यासीन पठान ने कहा कि मनुष्य की पहिचान उसके परिवेश से होती है। हमें अपने बच्चों को इस प्रकार का परिवेश देना चाहिए कि वे एक सच्चा इंसान बन सके।
वे कल इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित संत्रात समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि स्वंय सेवी संस्थाओं को जमीनी स्तर से जुड़े कर्मचारियों, स्वयंसेवकों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए क्योंकि वे अपनी क्षमता से बढक़र मेहनत करते है। उन्होनें सलाह दी कि प्रतिवर्ष अपना जन्मदिन मनाने वाले को जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा वरन् वह पौधारोपण एक यादगार भी बनेगा। उन्होनें कहा कि पिछले कुछ वर्षो में जमीनों के विवाद के मामलों में बहुत तेजी आयी है। प्रोपर्टी विवाद रिश्तों को समाप्त सा कर दिया है।
पठान व पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन चन्द्रप्रभा मोदी,अध्यक्ष मधू सूद व सचिव शकुन्तला धाकड़ ने इस सत्र में क्लब को सेवा कार्यो में सहयोग करने वाले सहयोगियों शीला तलेसरा,कुुसम राठी, देविका सिंघवी, रीटा बापना, सीता पारीख, सुन्दरी छतवानी, अंजुला धाकड़, अरूणा जावरीया, आशा खथूरीया, मधु नाहर, सुरजीत कौर छाबड़ा, नीतू कावडिय़ा, आशा कुणावत, इन्द्रा मुर्डिया, इन्द्रा बोर्दिया, कांता जोधावत, सरला बांठिया सहित अनेक सदस्याओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बुलेटिन संपादक शीला तलेसरा ने अतिथियों के हाथों बुलेटिन का विमोचन कराया। प्रारम्भ में अध्यक्ष मधु सूद ने स्वागत उद्बोधन दिया जबकि सचिव शकुन्तला धाकड़ ने वर्ष पर्यन्त किए गए सेवा कार्यो का ब्यौरा दिया। अंत में क्लब की ओर से पठान को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। धन्यवाद सीता पारीख ने दिया।