Udaipur. नगर निगम में महापौर रजनी डांगी के समितियों के पुनर्गठन के प्रस्ताव के भाजपा के अंदरुनी विरोध को देखते हुए कांग्रेस ने भी उनसे इस्तीफे की मांग की है।
प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली, पार्षद राजेश सिंघवी, काजल आदिवाल ने आदि ने एक संयुक्त बयान में कहा कि प्रस्ताव का 32 सदस्यों ने विरोध किया, जिससे स्पष्ट है कि महापौर रजनी डांगी बोर्ड के बहुमत का विश्वास खो चुकी है। ऐसे में उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिये।
प्रतिपक्ष की प्रवक्ता काजल आदिवाल ने कहा कि महापौर रजनी डांगी पिछले लम्बे समय से सदन का विश्वास खो चुकी है, जिससे उदयपुर शहर की जनता की समस्याओं के समाधान एवं विकास के कार्य अवरूद्ध पड़े हैं। डांगी ने अपनी हठधर्मिता एवं तानाशाही का रवैया अपनाते हुए कानून एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की भी अवहेलना कर रही है। आदिवाल ने उदयपुर शहर के विकास को देखते हुए राज्य सरकार से उचित हस्तक्षेप की मांग की।