जयपुर-उदयपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलगाडी़
Udaipur. अजमेर मंडल में मुख्य रेलों के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के समय में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जयपुर-उदयपुर तक पटवार परीक्षाओं को देखते हुए स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर सिटी में गाड़ी संख्या 19665 खजूराहो एक्सप्रेस 6.10 के बजाय 6.45 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 59835 नीमच से उदयपुर वाली ट्रेन 11.40 के बजाय 11.45 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 19329 इंदौर वाली ट्रेन शाम 7 के बजाय 7.10 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 22901 बांद्रा वाली ट्रेन 16.30 के बजाय 15.55 बजे पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 59603 अजमेर वाली ट्रेन 16.55 के बजाय 17.05 बजे पहुंचेगी।
जयपुर-उदयपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलगाडी़
रेलवे प्रशासन द्वारा पटवार परीक्षा के लिये जयपुर-उदयपुर-जयपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस (एक ट्रिप) रेलगाडी़ का संचालन किया जा रहा है।
गाडी़ संख्या 09703, जयपुर-उदयपुर परीक्षा स्पेशल रेल सेवा 29 जून को जयपुर से सुबह 5 बजे रवाना होकर दोपहर 13.10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09704, उदयपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल 29 जून को उदयपुर से 17.45 बजे रवाना होकर 30 जून को 01.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस परीक्षा स्पेशल रेल सेवा में 10 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।