udaipur. राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रादेशिक परिवहन कार्यालय उदयपुर में हर शनिवार को महिला आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस एवं स्थायी लाइसेंस बनाने की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।
अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत ने बताया कि इस कार्य हेतु महिला राजकीय कर्मचारियों को ही तैनात किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि लाइसेंस बनाने में फार्म भरने से लेकर पूरी कार्यवाही के दौरान आवेदक महिला को पूर्ण सहायता एवं सहयोग मिल सके। उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो महिलाओं की सुविधा हेतु अतिरिक्त स्टाफ भी लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्यालय परिसर एवं आस-पास कोई मध्यस्थ अथवा एजेन्ट न रहे। श्री रावत ने बताया कि महिलाओं के लिये यह विशेष व्यवस्था 6 जुलाई से हर शनिवार को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगी।