Udaipur. भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल द्वारा जन्तुआलय में अनियमितताओं को लेकर सहायक वन्यजीव प्रतिपालक केसरसिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया।
भाजयुमो मुखर्जी मण्डल के उपाध्यक्ष पिन्टू प्रजापत ने बताया कि भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, जिला महामंत्री नरेश वैष्णव, मण्डल अध्यक्ष कमलेश प्रजापत, मण्डल प्रभारी इरशाद चैनवाला के नेतृत्व में गुलाबबाग में जन्तुआलय के पिंजरो को दुरस्त कराने एवं दोषी कर्मचारियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ज्ञापन दिया। मण्डल अध्यक्ष कमलेश प्रजापत ने कहा कि पूर्व में भी युवा मोर्चा मण्डल द्वारा बजरीघर पक्षी की रहस्यात्मक तरीके से चोरी होने व वापस आ जाने के दौरान ज्ञापन देते समय पिंजरो को दुरस्त कराने की मांग की गई थी। आज युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इन्हें 5 दिन में सभी पिंजरो को दुरस्त करने का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा युवा मोर्चा जंगी प्रदर्शन करेगा। सहायक वन्यजीव प्रतिपालक ने कार्यकर्ताओ को लिखित रूप में आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लवदेव बागडी, जयेश चम्पावत, राजेश अग्रवाल, इरशाद चैनवाला, लोकराजसिंह, सादिक मोहम्मद, भगवती चौहान, हरीश साहू, मुकेश चन्देरिया, हेमांग अग्रवाल, पंकज ठाकुर्डिया, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, प्रदीपसिंह तंवर, किशन मेघवाल, आशीष जैन, मोहित सनाढ्य आदि विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित थे।