राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता
Udaipur. चेस इन लेकसिटी व चेसमेन चेस एकेडमी की मेजबानी में ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्य जूनियर ओपन बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता में पल्लशव व शुभानी विजेता रहे। स्पार्धा विश्वविद्यालय मार्ग स्थित द स्टेनवर्ड स्कूल में हुई।
आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पारसमल हिंगड़, तेज सिंह बाबेल, मोहम्मद आरिफ थे व अध्यक्षता डॉ. ओमप्रकाश साहू द्वारा की गई। अन्तिम दिन हुए रौचक व कड़े मुकाबले के पश्चात् सात चक्रों के बाद जूनियर बालक वर्ग में जोधपुर के पल्लव माहेश्वरी विजेता व उदयपुर के मुदित बाबेल उपविजेता रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में उदयपुर की शुभानी कपूर व मोनिका साहू विजेता व उपविजेता रहे। दोंनो वर्गों में प्रथम चार स्थान पर रहे शातिरों को अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। शेष सभी शातिरों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
मुख्य निर्णायक रिषी सालवी के अनुसार सात चक्र पश्चात् प्रथम दस स्थान पर रहे शातिर इस प्रकार हैः
जूनियर बालक वर्ग : पल्लव माहेश्वरी, मुदित बाबेल, अर्पित गुप्ता, चयन दूरेजा, अनिरूद्ध शर्मा, मन्थन चित्तोड़ा, दिव्यांशु बाबेल, ओजस शुक्ला, ध्रुव दक, गोकुल जी. पिल्लई क्रमशः प्रथम से दसवें स्थान पर रहे।
जूनियर बालिका वर्ग : शुभानी कपूर, मौनिका साहू, अर्पिता जैन, भव्या नारंग, मेघना शर्मा, हिरल छतवानी, पारूल पोरवाल, दिशा सिसोदिया, मानसी जैन, यति शर्मा, क्रमशः प्रथम से दसवें स्थान पर रहे।