बैग्स, बॉटल की दुकानों पर लगी भीड़
Udaipur. छुटिटयां खत्म होते ही सोमवार से स्कूलों में चहल-पहल शुरू हो गई। हालांकि कई स्कूलों में गत सप्ताह ही स्कूल शुरू हो गए थे। करीब डेढ़ माह बाद खुले स्कूलों में पहुंचने वाले बच्चों में छोटे बच्चों को अभिभावक भी छोड़ने पहुंचे।
कहीं ऑटो अंकल देरी से पहुंचे तो कहीं घर में पहले दिन दिनचर्या बदल जाने से देरी हो गई। वॉक पर जाने वाले दादा-दादी ने बच्चों को उठा दिया तो माताएं भी जल्दी उठकर लंच बॉक्स बनाने रसोईघर में जुट गई। छोटे बच्चों को बस, ऑटो में बडे़ बच्चों ने भी काफी दुलराया तो किसी को टॉफी से बहलाया। हालांकि पहला दिन होने से स्कूल भी अधिक नहीं चले और जल्दी छुट्टी हो गई। बडे़ ग्रुप के बच्चों में गर्मी की छुट्टियां मनाने पर चर्चा हुई। कौन कहां गया, इसकी विस्तृत जानकारी देते रहे।
दो दिन पूर्व से स्कूल की तैयारियों में लगे बच्चे बैग और वाटर बॉटल वाले अंकल की दुकानों पर मचल उठे। नया बैग और बॉटल तो चाहिए ही.. किसी ने कार्टून वाली तो किसी ने फूलों वाली बॉटल पसंद की। ऐसा ही हाल बैग को लेकर भी था। मुझे 4 चेन वाला तो मुझे छह चेन वाला बैग चाहिए। मेरे को तो ये बैग छोटा पडे़गा। ऐसे बच्चों को देखकर दुकानदार भी हंस पडे़ और कहा कि बेटा, बैग का वजन तुमसे ज्यादा हो जाएगा।