Udaipur. नारायण सेवा संस्थान की ओर से रविवार को आदिवासी बहुल तहसील गोगुन्दा के गांव कठार में लगाए गए सहायता शिविर में जरूरतमंदों को गेहूं व बिस्किट वितरित किए गए।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल के नेतृत्व में परिवारों को गेहूं व पौष्टिक बिस्किट्स का वितरण किया गया। शिविर में कठार व आसपास गांवों के 350 से अधिक स्त्री-पुरूषों ने भाग लिया। अग्रवाल ने बताया कि शिविर में ऐसी विधवा, निर्धन व बेसहारा महिलाओं का भी चयन किया गया, जिन्हें संस्थान की ओर से प्रति माह उनकी पारिवारिक जरूरत के मुताबिक राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों के आयोजन के लिए अन्य क्षेत्रों का चयन किया जा रहा है। शिविर में सहयोगी साधक यशोदा पणिया, जया भल्ला, पलक, महर्षि, दिलीप चौहान आदि ने अनाज वितरण में सहयोग किया।