Udaipur. बासवांडा, डूगरपूर, प्रतापगढ़, उदयपुर व सिरोही जिले के अधिसूचित जनजाति उपयोजना क्षेत्र के विद्यार्थियों को इन जिलों मे स्थित राजकीय व निजी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश मंज आरक्षण का लाभ मिलेगा।
विद्या भवन पॉलीटेक्निक के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए निर्धारित 12 प्रतिशत आरक्षण की सीमा में यह लाभ दिया जाएगा। इसी प्रकार पालीटेक्निक प्रवेश मे रक्षा कार्मिकों, निःशक्त अभ्यार्थीयों एंव काश्मीरी विस्थापितों के लिए भी स्थान निर्धारित किए गए हैं। ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारम्भ हो गई है जो 12 जुलाई तक चलेगी। प्रवेश के लिये न्यूनतम योग्यता दसवीं 35 प्रतिशत अंकों से उत्तीहर्ण है।
मेहता ने बताया कि प्रवेश आवेदन सम्बंघी समस्त सूचनाए निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी व अभिभावक सलाह व मार्गदर्शन के लिए विद्या भवन पॉलीटेक्निक स्थित प्रवेश सलाह केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते है। यहां ऑनलाईन आवेदन की समस्त सुविधाए उपलब्ध हैं।