क्षत्रिय समाज में गहरा आक्रोश, आन्दोलन होगा
udaipur. महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित सोनी टीवी पर प्रसारित सीरियल में वीर शिरोमणी की महिमा को गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है जो असहनीय और निंदनीय होने के साथ ही महान योद्वा का अपमान है। इसे लेकर क्षत्रिय समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है और समाज ने इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।
सकल राजपूत महासभा के संरक्षक तनवीरसिंह कृष्णावत ने कहा कि महाराणा प्रताप सीरियल में महाराणा प्रताप की छवि को धूमिल किया जा रहा है। सभी घटनाएं तोड़मरोड़ कर पेश की जा रही है। महाराणा प्रताप पहले स्वतंत्रता सैनानी थे। उनके साथ कई मुस्लिम मेवाड़ी यौद्धा भी थे। उन्होंने मुगलों से स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी वो मुस्लिम विरोधी नहीं थे। जबकि सीरियल में महाराणा प्रताप को मुस्लिम विरोधी बताकर गुमराह किया जा रहा है। इस संबंध में हाईकोर्ट में जाकर सीरियल पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। तथा सीरियल के प्रसारण को रोकने के लिए राज्यभर में आन्दोलन कि रूप रेखा तैयार कि जा रही है। सीरियल की अब तक दिखाई गई कडिय़ों में महाराणा प्रताप के जन्म बचपन और किशोरवय को प्रदर्शित किया गया है।