मुनि नरेन्द्र विजय ने किया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन
Udaipur. जैन संत उपाध्याय नरेन्द्र विजय ने कहा कि निष्काम कर्म व निष्काम भक्ति लोक-परलोक दोनों का कल्याण करने के अचूक साधन है। दीन-दुखियों की सेवा करना ईश्वर की ही साधना के समान है।
वे गुरूवार दोपहर बाद सेक्टर-4 में नारायण सेवा संस्थान के पोलियो चिकित्सालय में निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन के बाद रोगी-परिजनों व संस्थान साधकों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व निदेशक वंदना अग्रवाल, जगदीश आर्य, देवेन्द्र चौबीसा व दल्लाराम पटेल सहित साधकों ने संस्थान के मुख्य द्वार पर परम्परागत अगवानी की। महाराज ने देश के विभिन्न भागों से उपचार के लिए आए विकलांगों से बातचीत की व उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि संस्थान की निशक्तजन सेवा के बारे में बहुत सुना है लेकिन आज देखकर नतमस्तक हूं। पीड़ित मानवता की सेवा ईश्वर की सच्ची पूजा है। उन्होंने संस्थान के संस्थापक कैलाश ‘मानव’ की सराहना की।