Udaipur. शहर में बढ़ते पर्यटन विकास, कॉर्पोरेट जगत की गतिविधियों, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों को देखते हुए को देखते हुए क्वालिटीयुक्त होटलों की काफी कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में हाल ही में पूलां स्थित फ्लोरा कॉम्पलेक्स ‘क्यू’ यानि क्वालिटी होटल लॉन्च होने से होटलों में उपलब्ध कमरों की कमी में कुछ कमी आएगी।
क्यू होटल के चेयरमैन लोकेश चौधरी ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 3 सूईट, 14 क्लब व 24 प्रीमियम वाले तीन कैटेगरी के सभी 41 कमरों सहित पूरी होटल सेन्ट्रली एयरकन्डीशन्ड है। सभी कमरे साढ़े चार हजार से लेकर 8 हजार रुपए तक में उपलब्ध रहेगें। इस होटल में कॉन्फ्रेन्स हॉल,अत्याधनिक सुविधाओं वाला गार्डन, स्वीमिंग पूल, लाउंज, शादी-सगाई समारोह के लिए बेंक्वेंट हॉल तैयार किया गया है। होटल पूर्णतया शुद्ध शाकाहारी रहेगी।
इस अवसर पर अनीश चौधरी ने बताया कि होटल इन्टीरियर इस प्रकार से किया गया है कि मुगलकालीन कलाकृति की याद दिलाता है। होटल में अधिकांश जगह मिरर वर्क के साथ मिनिएचर पेन्टिग की गई है जो दूर से ही आकर्षित करता है। सभी रूम एलसीडी, वाईफाई, इन्टरनेट, जेकुजी टब, इलेक्ट्रीक सेफ सहित अत्याधुनिक पूर्ण सुविधाओंयुक्त निर्मित है।
इस अवसर पर आयुष चौधरी ने बताया कि होटल में पूर्णतया आयातित फर्नीचर व इटली के कन्टेम्परेरी फर्नीचर का उपयोग कर उसे होटल को अन्तर्राष्ट्रीय लुक देने का प्रयास किया है। होटल में एक साथ करीब 70 व्यक्तियों बैठने जैसे 3 रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है। होटल प्रबंधन का अपने ही ग्रुप के एक और ज्ञानगढ़ पैलेस के साथ पूरा फोकस कॉर्पोरेट जगत की गतिविधियों, शाही शादियों पर रहेगा। इस अवसर पर रिजर्वेशन मेनेजर रजनीश गौड़ व फूड एण्ड ब्रेवरेज मेनेजर नरेन्द्र लौहार तथा शेफ करण सिंह भी उपथित थे।
We have visited this property as some of our guests stayed their …it’s beautiful hotel and superb food…will visit again for sure
Nice ambiance… Went there 3 times so far:)
Nice food good price… Good pool for party…..