महाराणा प्रताप : इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
Udaipur. सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित महाराणा प्रताप सीरियल में मिशन से भटककर अनर्गल बातें प्रसारित कर मेवाड़ के साथ ऐतिहासिक पृष्टभूमि के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर अखिल भारतीय राजपूत महासभा मेवाड़ ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
महासभा का आरोप है कि सीरियल में तत्कालीन भाषा, वेशभूषा, तथ्यों एवं ऐतिहासिक घटनाक्रमों को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है। ऐतिहासिक पृष्टभूमि की सेनानी के जीवन को प्रस्तुत करते समय कल्पना कपोल बातों को प्रस्तुत नहीं किया जाना चाहिए इससे इतिहास के साथ खिलवाड़ होता है तथा भावी पीढ़ी में इतिहास के साथ भटकाव की स्थिति पैदा होती है।
महासभा के अध्यक्ष प्रभुसिंह चौहान ने बताया कि टीवी सीरियल के निर्माता निर्देशक को पाबंद किया जाए। या तो सीरियल में भटकाव या दुराव की स्थितियों का चित्रण ना करें या ऐसे सीरियल बंद कर दिए जाएं। बजरंग सेना के संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि कार्यवाही के अभाव में मेवाड़ की जनता को इसके विरूद्ध सड़कों पर आन्दोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर डॉ. दिलीपसिंह चौहान, रामसिंह राठौड़, संरक्षक नंदकिशोर सिंह पंवार, रतन सिंह सिसोदिया संगठन मंत्री, हुकम सिंह चौहान प्रसार मंत्री, विजय सिंह चौहान महामंत्री, भूपेन्द्रसिंह भाटी रथ समिति, बजरंग सेवा के महेन्द्र सिंह चौहान, महाराणा प्रताप सेना मोहन सिंह चौहान, नरेन्द्रसिंह शेखावत, भानूप्रताप सिंह कृष्णावत, दलपतसिंह चौहान, नरेन्द्रसिंह शेखावत, धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना, किशोर सिंह शेखावटी, विजयसिंह चौहान, श्रीराम स्केटिंग के मनजीत सिंह गहलोत, राजस्थानी मोट्यिार परिषद के घनश्यामसिंह भीण्डर आदि मौजूद थे।