Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रयासों से तैयार खेल स्मारिका-2013 का विमोचन सोमवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार में हुआ।
मुख्य अतिथि सुविवि के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी तथा विशिष्ट अतिथि कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठािता प्रो. एस. आर. मालू, व वित्ती नियंत्रक भोपालसिंह चौहान थे। अध्यक्षता प्रो. कुलपति ओ. पी. गिल ने की। स्मारिका में विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार संघ द्वारा की जा रही खेल एवं विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख करते हुये संघ के अध्यक्ष करणसिंह शक्तावत ने अतिथियों का स्वागत किया।
जनजाति शोघ संस्थान के निदेशक व राजीव गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक यादव, वरिष्ठ अधिकारी डॉं. पी. के. गुप्ता, विशेषाधिकारी, कृषि विश्वविद्यालय कोटा, डॉ. विरेन्द्र नेपालिया, परीक्षा नियन्त्रक, डॉं. आई. जे. माथुर निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉं. जी. एस. चौहान, निदेशक आवासीय निदेशक, डॉं. विमल शर्मा, अधिष्ठाता मात्य्र नकी महाविद्यालय, डॉ. ए. के. सांखला, अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य विज्ञान महाविद्यालय, डॉं. आरती सांखला, अधिष्ठाता, गृह विज्ञान महाविद्यालय, सुखाड़िया विश्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भरत व्यास, जिला मास्टर्स एथेलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. एस. राजोरा तथा सचिव मोहनलाल चौधरी आदि थे। समारोह में खेल स्मारिका के प्रकाशन में सहयोग स्वरूप सम्पादन मण्डल के सभी सदस्यों तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये सम्मानित किया। संचालन विश्वविद्यालय क्रिड़ा मण्डल के सचिव नरेन्द्र नलवाया तथा धन्यवाद ज्ञापन महामन्त्री राजेन्द्र तोतलानी ने किया।