Udaipur. हिरण मगरी से.6 स्थित जड़ाव नर्सरी के समीप मल्टी स्पेशियलिटी जीवन ज्योति हॉस्पीटल का कल आईपीएस अधिकारी प्रसन्न कुमार खमेसरा, पूर्व सांसद श्रीचंद कृपलानी, भाजपा नेता भानूकुमार शास्त्री, नगर विकास प्रन्यास चेयरमेन रूपकुमार खुराना, ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के सीईओ व मेडिकल डायरेक्टर डॅा. पी. सी. मेवाड़ा ने बताया कि हॉस्पिटल में 120 जनरल व 4 आईसीयू बेड तथा 2 ऑपरेशन थियेटर की सुविधा के साथ ही एक्सरे, सोनोग्राफी, पेथ लैब, वेन्टीलेटर, एम्बुलैंस, आपातकालीन सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। हॉस्पिटल के निदेशक दिनेश कटारिया ने बताया कि चिकित्सालय में भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज पर एक नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध रहेगा। चिकित्सालय परिसर में ही मेडिकल स्टोर भी स्थापित किया गया है ताकि मरीज को दवा के लिए न भटकना पड़े। इस चिकित्सालय के प्रारम्भ होने से सवीना, हिरणमगरी के अनेक सेक्टर तथा झामरकोटड़ा सहित अनेक आस-पास के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
निदेशक हेमन्त भागवानी ने बताया कि हॉस्पीटल में जांच एंव भर्ती पर 30 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है। हॉस्पिटल में सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, गायनिक, स्पाईन, न्यूरोलोजी, न्यूरोसर्जरी, स्पाईन, बालरोग, जनरल बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहां पर डॉ. पी. सी. मेवाड़ा के अतिरिक्त डॉ. सीता पालीवाल, डॉ. निधि राठौड़, डॉ. माजि़द खान, डॅा. उषा किनरा व डॅा. चिरायु पामेचा की सेवायें उपलब्ध रहेगी।