Udaipur. रोटरी क्लब मेवाड़ सत्र 2013-14 में अनेक जनसेवार्थ कार्यक्रम हाथ में लेकर उन्हें संचालित करेगा। जिसमें महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय का नेफ्रोलोजी वार्ड, गांवों व शहरों में स्वच्छ पेयजल, 14 वर्ष तक के बच्चों के निशुल्क हार्ट सर्जरी कार्यक्रम न केवल हाथ में लेगा वरन बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में नोडल एजेन्सी के रूप में भी कार्य करेगा।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने होटल विष्णुप्रिया में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट जयपुर के पास एक गांव में स्कूली छात्राओं के लिए 800 टायॅलेट बनवायेगा। साथ ही जानकारी मिलने पर जरूरतमंद बालिका स्कूल में भी टायलेट बनवाने में अग्रणी रहेगा। उन्होनें बतया कि 14 जनवरी को भारत को पोलियो मुक्त घोषित किये जाने की संभावना है। इसके बाद पोलियों पुन: अपने पैर न पसार सकें, इसके लिए हर नागरिक व रोटेरियन की जिम्मेदारी ओर बढ़ जाएगी। इस सत्र में रोटरी डिस्ट्रिक्ट अपने सभी 63 क्लबों के माध्यम से सेवा के नये आयाम स्थापित करेगा ताकि विश्व स्तर पर नवगठित इस नये डिस्ट्रिक्ट की अलग पहिचान बन सकें। रोटरी हर उस जरूरतमंद तक पहुंचने का प्रयास करेगी जहां तक अब तक कोई नहीं पहुंच पाया है। रोटरी द्वारा वर्तमान में की जा रही सेवा के उद्देश्य का उल्लेख हजारों वर्ष पुराने पुराणों में भी मिलता है।
क्लब के संरक्षक हंसराज चौधरी ने बताया कि क्लब द्वारा जनरल हॉस्पिटल के नेफ्रोलोजी वार्ड को गोद लेकर उसमें रोगियों की जरूररतमंदो की आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध कराये जाऐंगे। इस वार्ड में पूर्व में भी क्लब द्वारा 2 डायलिसिस मशीनें व आर. ओ. प्लान्ट तथा इलेक्ट्रोईलजर मशीन उपलब्ध करवायी जा चुकी है। इसके अलावा हॉस्पिटल परिसर में विभिन्न स्थानों पर संकेत बोर्ड लगवाए जाएंगे ताकि रोगियों व जनता को किसी प्रकार की तकलीफ न हो।
क्लब अध्यक्ष डॉ. अरूण बापना ने बताया कि क्लब द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के सहयोग से शहर में 14 वर्ष तक के हर वर्ग के बच्चों की नि:शुल्क हार्ट सर्जरी करवायेगा। यह इस वर्ष का सबसे बड़ा प्रोजक्ट होगा। इसके अलावा क्लब उदयपुर नगर विकास प्रन्यास के पेराफेरी गांवो व शहरों में जरूरत के अनुसार 50 आर.ओ. प्लान्ट लगवायेगा ताकि विशेषकर ग्रामीण जनता को फ्लोरोसिस पानी से निजात मिल सकें। उन्होनें बताया कि सरकार द्वारा बच्चों के सर्वांगिण विकास हेतु चलायी जा रही योजनाओं क्लब इस वर्ष नोडल एजेन्सी की भूमिका निभायेगा, ताकि बच्चों तक योजना का पूरा लाभ पंहुच सके।
क्लब सचिव सुरेश जैन ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट की ओर से क्लब को पीआर एण्ड मेम्बरशिप पर एक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स करने की मेजबानी मिली है,जो जुलाई माह में ही आयोजित की जाएगी। उन्होनें बताया कि रोटरी फाउण्डेशन व जनसहयोग से इस वर्ष रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा एक व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जाएगी ताकि उसमें जरूरतमंदो को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा सके। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, पूर्वाध्यक्ष यशवन्त पगारिया, अनिल जैन, कपूर सी. जैन, डॉ. रीना राठौड़, साधना मेहता, अध्यक्ष मनोनीत मुकेश चौधरी, डॉ. लोकेश जैन उपस्थित थे।