पूछा महापौर ने निगम में पार्षदों से
Udaipur. महापौर रजनी डांगी ने मंगलवार को नगर निगम की विभिन्न समितियों के अध्यक्षों और नगर विकास प्रन्यास के पार्षदों की बैठक ली जिसमें ऐसे कार्यों के सुझाव मांगे जो नगर निगम के लैंडमार्क कहे जा सकें।
बैठक में नगर विकास प्रन्यास में न्यासी फूलसिंह मीणा व राखी माली ने कहा कि नगर निगम सीमा में आने वाले नगर विकास प्रन्यास के क्षेत्राधिकार वाले वार्डो में विकास कार्यों के प्रति वे पूरी तरह जागरूक हैं और जनता के कार्यों की निरन्तर प्रभावशाली रूप से पैरोकारी कर रहे हैं। गैराज एवं वाहन संचालन समिति के अध्यक्ष धनपाल स्वामी ने कहा कि पिछले रविवार को दूधतलाई में नौका संचालन का कार्य शुरू हो चुका है। अब गुलाबबाग में प्रस्तावित गोल्फ कार संचालन के लिये शीघ्र ही टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर संचालन कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा।
विरासत संरक्षण समिति के अध्यक्ष भंवरसिंह देवड़ा ने बताया कि शहर में पूरा महत्व के स्थलों पर हेरीटेज वॉक योजना का क्रियान्वयन तो किया ही जा रहा है लेकिन शहर और उसके आस-पास नये पर्यटन स्थलों के विकास के बारे में सुझाव लेकर कार्य कराने के भी प्रयास किये जायेगें । उधान समिति अध्यक्ष सत्यनारायण मोची ने बताया कि चालू मानसून के दौरान नगर निगम सीमा क्षेत्र में वृक्षारोपण की वृहद कार्ययोजना तैयार की जा रही है और वे ऐसे स्थानों को चिन्हित कर साप्ताहिक योजना बना लेगें जहां वृक्षारोपण किया जाना है।
जिला आयोजना समिति के सदस्य मोहम्मद खलील ने कहा कि शहर में विकास कार्यों के लिये जिला परिषद के बजट से क्या-क्या काम हो सकते हैं, इस पर वे अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। गन्दी बस्ती सुधार समिति के अध्यक्ष कमलेश जावरिया ने बताया कि राताखेत कच्ची बस्ती का उन्होंने मौका देख लिया है और वहां के विकास के बारे में कार्ययोजना बनायी जा रही है। राजस्व समिति अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम की जो भी सम्पत्तियां हैं उनकी जानकारी ले ली गई है और उनकी सुरक्षा व विकास के साथ ही उनका जनहित में किस तरह से अधिकाधिक उपयोग किया जा सकता है इस पर समिति में चर्चा कर योजना बनाई जाएगी।
स्वास्थ्य एवं सेनीटेशन समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में अब तक हुई प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य शीघ्र ही सम्पन्न किया जायेगा। महापौर ने उनसे मानसून को देखते हुए शहर के सभी नालों की सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने और बुधवार को शहर में निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा के मार्ग का निरीक्षण करने के लिये कहा ताकि यात्रा निर्बाध गति से पूर्ण हो सके।