विभाग रिसर्च पेपर और इंविटेशन कार्यक्रम ध्यान केन्द्रित करें
Udaipur. राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने विद्यापीठ के श्रमजीवी कॉलेज सभी कार्यकर्ता की बैठक लेकर नेशनल एसेसमेंट एक्रिडेशन कांउसिल (नेक) बेंगलुरु के दौरे को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कहा गया कि वे नेक टीम को दिए जाने वाली संबंधित विभाग की रिपोर्ट तैयार करें तथा विभाग में क्वालिटी एश्योरेंस और एक्सीलेंस पर ध्यान दें। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग में रिसर्च पेपर और इंविटेशन कार्यक्रम को तुरंत प्रभाव से संपन्न कराएं। प्रो. सारंगदेवोत ने सभी विभागाध्यक्षों से आह्वान किया है कि वे रिसर्च और शोध कार्यों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केन्द्रित करें। हर विभाग के पास अपना रिसर्च बेस्ड होना जरुरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि नए सत्र 2013 के प्रवेश प्रक्रिया को भी ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करें।
प्रवेश प्रक्रिया पर ध्यान दें विभागाध्यक्ष
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने को सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली एवं सभी अध्यक्षों को प्रवेश प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष केवल विभाग के अन्य कर्मचारियों के भरोसे नहीं बैठे। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से जुड़ी हर समस्या को जाने एवं मौके पर ही निबटारा करें। कुलपति ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के लिए अब विभिन्न दसों जन भारती केंद्रों पर भी फार्म उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। बैठक के दौरान सभी विभागाध्यक्षों एवं डीन को पाबंद किया है कि वे आगामी समय में होने वाली नेक टीम के दौरे के लिए तैयार रहे। इसके लिए कमेटी का गठन भी किया जाएगा।
शोध कार्यों को दें प्राथमिकता
प्रो. सारंगदेवोत ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे सत्र के दौरान शोध पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों को प्राथमिकता दें। इसके तहत सभी विषयों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों के अतिरिक्त संगोष्ठियों और कार्यशालाओं का भी समय समय पर आयोजन करें। इसके लिए किसी तरह की बजट की कमी विवि प्रशासन नहीं आने देगा।