जगदीश चौक व अम्बामाता विद्यालय में हुए कार्यक्रम में कटारिया ने लिया हिस्सा
Udaipur. नगर निगम की ओर से राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जगदीश चौक और अम्बाuमाता में निर्मित कक्षाकक्ष एवं सभागार का लोकार्पण शहर विधायक एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने किया।
कटारिया ने कहा कि मेरे शिक्षक काल के दौरान बीएड प्रशिक्षण में यहीं कक्षाएं पढ़ाने का अवसर मिला था और इसके परिणाम स्वरूप ही राजनीति में जाने पर मंत्रिमण्डल में शिक्षा विभाग का दायित्व मिला। अम्बा माता में उन्होंिने कहा कि अपने शिक्षा मंत्री काल में विद्यार्थियों के लिये कई ऐसी योजनाएं शुरू की जिनसे उन्हें प्रोत्साहन मिले। इनमें इंश्योरेंस, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, गार्गी पुरूस्कार आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यहां के बच्चे मेरिट में आकर परिवार, समाज और स्कूल का नाम रोशन करेंगे। महापौर रजनी डांगी ने कटारिया व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी विधार्थी बोर्ड की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाएंगे उन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा। क्षेत्रीय पार्षद मोहनदेवी ने वार्ड में अब तक के कार्य बताए। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कृष्णा चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री दिनेश भट्ट, श्री कुन्तीलाल जैन थे।
इस अवसर पर गंदी बस्ती सुधार समिति के अध्यक्ष कमलेश जावरिया, राजस्व समिति अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, गैराज समिति अध्यक्ष श्री धनपाल स्वामी, उधान समिति अध्यक्ष सत्यनारायण मोची, पार्षद श्रीमती कंचन सोनी व क्षेत्रीय नागरिक श्री औंकार ओड, श्री गोविन्द सोनी, श्री भगवान वैष्णव, श्री लज्जा शंकर नागदा उपस्थित थे । प्रधानाचार्य दामिनी दात्यां ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कक्षा-कक्ष निर्माण के लिये कटारिया व महापौर रजनी डांगी का आभार व्यक्त किया । इस कक्षा-कक्ष के निर्माण पर 5.00 लाख रू0 की लागत आई है।
अम्बातमाता में विशिष्ट अतिथि दिलीप सुराणा, शंभूसिंह राठौड, चन्द्रसिंह कोठारी, दिनेश भट्ट, पूर्व पार्षद भगवान खारोल, डॉ. अजीत गुप्ता व हीरालाल सोनी ने भी विचार व्यक्त किये। आभार जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान ने व्यक्त किया। उद्यान समिति अध्यक्ष सत्यनारायण मोची ने बताया कि विधालय के कार्यक्रम के पश्चात कटारिया, महापौर व अतिथियों ने वार्ड में विभिन्न जगहों पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए।