Udaipur. नेमिनाथ जैन कॉलोनी नोखा रोड, सेक्टर-3 के वाशिन्दों ने पट्टे नहीं मिलने पर पट्टे दिलाने की मांग पर राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया से मिले। कटारिया ने यूआईटी के सेकेट्री आर.पी. शर्मा को फोन कर शीघ्र पट्टे दिलाने की निर्देश दिए।
शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया के निर्देश पर भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री एवं भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव के नेतृत्व में कोलोनीवासी यूआईटी सेकेट्री एवं चेयरमेन रूपकुमार खुराना से मिले एवं कोलोनीवासियो का आवंटन राशि जमा होने पर भी पट्टा नही मिलने की शिकायत की। नेमिनाथ कोलोनी के सदस्य सुरेश अखावत ने बताया कि आराजी नं. 853 से 864, 868 से 874, 878 इत्यादि क्षेत्र का सर्वे होने पर भी पट्टा नही मिला है और कुछ क्षेत्रों का सर्वे भी अभी तक नही हुआ है। इस पर सेकेट्री ने शीघ्र ही पट्टा जारी करने के अधिकारियो को निर्देश दिये। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष लवदेव बागडी, कोलोनी सदस्य निर्मल अखावत, नरेन्द्र रठौडिया, सुरेन्द्र सिंघवी, चेतन कंठालिया, सुनील जैन, सोहन जसींगोत, मनोहर रठौडिया, मुकेश जैन आदि उपस्थित थे।