Udaipur. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जावर माइंस एवं हेल्पेकज इंडिया के तत्वाकवधान में ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एकलिंगपुरा ग्राम की सिघंटवाड़ा पंचायत में निशुल्क चिकित्सा शिविर में सौ से अधिक रोगियों का उपचार किया गया।
संस्था प्रधान के. के. दवे के मार्गदर्शन में लगे शिविर में सम्बन्धित डॉक्टर ने रोगियों की जांच कर उपचार किया व निशुल्क दवा वितरण किया। ग्रामीण विकास विभाग जावर माइन्स सीएसआर अधिकारी अशोक कुमार सोनी ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक जावरमाइन्स अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत इस आदीवासी अंचल के कार्यक्षेत्र में आने वाले गांवों के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र के निवासी रोगियों के जल्दी स्वास्थ्य लाभ हेतु हेल्पज इण्डिया की मोबाइल वेन द्वारा रोग से ग्रसित ग्रामीणों का निशुल्क इलाज कर उन्हें राहत प्रदान करते हैं। इस दौरान हेल्पेज इण्डिया के डॉ. डी. सनाढ्य ने सेवाएं प्रदान की।