Udaipur. भाजपा शहर जिला कार्यसमिति महिला मोर्चा सम्मेलन के लिए कार्य विभाजन कर पदाधिकारियों की नियुक्तियां कर दी हैं। ये नियुक्तियां आज एक बैठक में की गईं।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने बताया कि भण्डारी मण्डल में उर्मिला भण्डारी, मन्दाकिनी धाभाई, बड़गांव मण्डलमें वन्दना मीणा व किरण डांगी, गिर्वा मंडल में मीनू कंवर एवं गोपालकंवर, अम्बेकर मण्डल में डॉ. अलका मून्दड़ा एवं विजयलक्ष्मी कुमावत, पटेल मण्डल में किरण जैन एवं राजकुमारी गन्ना, सुशीला माण्डावत, दीनदयाल उपाध्याय मण्डल में वन्दना मीणा तथा हेमलता जैन, राणा प्रताप मण्डल में हंसा माली तथा किरण तातेड़, मन्जू शर्मा तथा श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल में रजनी डांगी व मनोरमा कोठारी को मनोनीत किया गया है। बैठक में महिला मोर्चा की संभाग प्रभारी संगीता चौहान ने कहा कि महिलाओं को संगठित होकर, सक्रियता से राजनीति के क्षेत्र में कार्य करना चाहिये। इस अवसर पर उर्मिला भण्डारी प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता हंसा माली ने भी संबोधित किया।