Udaipur. नन्हें-नन्हें बच्चों ने हाथों में ब्रश लेकर बढ़ती जनसंख्या को अपनी कल्पनाओं के जरिए कागज पर उतारा तो उनकी चित्रकला देखते ही बनी।
अवसर था विश्व जनसंख्या दिवस पर इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा भुपालपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्या निकेतन में पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन का। प्रतियोगिता मंप 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्लब अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़ ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने सारगर्भित पोस्टर बनाने का प्रयास किया। इसमें कुछ पोस्टरों का पुरस्कृत करने हेत चयन किया गया। सचिव स्नेहलता साबला ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में चेतना माली प्रथम, भावना मुण्डानिया द्वितीय एवं खुश्बू कुमावत तृतीय रही। इन्हें पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। संयोजन मधु नाहर ने किया। इस अवसर पर डोली खमेसरा, नीतू सरूपरिया सहित विद्यालय के अनेक अध्यापक-अघ्यापिकाएं उपस्थित थी।