Udaipur. निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को चित्रकूट नगर स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 78 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदाताओं को रक्तदान के बाद होने वाली कमजोरी से निजात के लिए मिशन की ओर से फल, दूध, बिस्किट दिये गये। इस अवसर पर सत्संग का आयोजन किया गया जिसे चित्तौडगढ शाखा के संयोजक भोलाराम निरंकारी ने संबोधित किया व मिशन द्वारा किये गये रक्तदान शिविरों की जानकारी देते हुए बताया कि निरंकारी मिशन सन् 1986 से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है जिसके अन्तर्गत आज तक 3215 रक्तदान शिविरों में 5 लाख 63 हजार 710 यूनिट रक्त निरंकारी भक्त देश के विभिन्न ब्लड बैंकों मे दान कर चुके हैं।
प्रवक्ता दिनेश टेकचन्दानी ने बताया कि शिविर में निरंकारी मिशन के अनुयायी लंबी कतार में खडे होकर व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित कर रहे थे। आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीम से डॉ. रीना शर्मा, डॉ. आभा पाटनी, डॉ. विजय रजत एवं डॉ. गुंजन के नेतृत्व में निरंकारी मिशन के अनुयाईयो का रक्त एकत्र करना प्रारंभ किया गया। शिविर के प्रारंभ में समाजसेवी हरीश राजानी, सीटीएई कॉलेज डीन डा. एन. एस. राठौड़, कांग्रेस नेता शांता प्रिंस ने फीता काटकर शिविर का आरंभ किया।