Udaipur. अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा 42000 अभ्यास पुस्तकों का वितरण आचार्य श्री तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत अणुव्रत समिति द्वारा विज्ञान भवन परिसर में संभाग के 166 राजकीय विद्यालयों के निर्धन एवं जरूरत मन्द छात्र छात्राओं को 42000 अभ्यास पुस्तकें वितरित की गई।
समिति के अध्यक्ष गणेश डागलिया ने बताया कि उदयपुर सभांग के राजकीय विद्यालयो में अध्ययन रत छात्र छात्राओं के लिए विद्यालयों के अध्यापको को विद्यार्थी अणुव्रत नियम अंकित 42000 अभ्यास पुस्तकें समारोह पुर्वक वितरित की गई। महामंत्री अरुण कोठारी ने बताया कि अभ्यास पुस्तकें प्राप्त करने वाले विध्यालयों में मुख्य रुप से रख्यावल, घासा, बेरुण, बेदला, चंदेसरा, कैलाश पुरी, नाई, संगावला, पुनावली, कोलिया का गुड़ा, अलसीगढ, लखावली-भीलवाडा, भींडर, झाडोल, गोगुन्दा, बम्बोरा, कुम्भलगढ, जसवन्तगढ, मावली, सहित 162 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रदान की गई। अभ्यास पुस्तकों हेतु अर्थ प्रदान करने के लिए मोहन माखीजा, नरेन्द्र जैन व अमरीश का शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यकारी महामंत्री राजेन्द्र सैन, डा० के एल कोठारी, मनमोहन राज सिंधवी, वर्धमान मेहता, अरविन्द चितौडा आदि कई सदस्य उपस्थित थे। डा० कोठारी ने कविता के माध्यम से अणुव्रत के नियमों एवं अणुव्रत समिति उदयपुर के कार्यों की प्रशंसा की।