Udaipur. पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए के नये बैच का इण्डक्शन सप्ताह 15 जुलाई से आरम्भ होगा। सप्ताह में छात्र-छात्राओं में प्रबन्ध अध्ययन की पात्रता विकसित करने के लिए प्रबन्ध शिक्षण की विभिन्न पेडागोजिकल एप्रोचेस व सामर्थ्य विकास की प्रक्रियाओं से अवगत कराया जाएगा।
प्रबन्ध संकाय की समन्वयक प्रो. हर्षिता श्रीमाली ने बताया कि 7 दिन चलने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को ख्यातनाम प्रबन्ध विशेषज्ञों, मोटिवेशनल स्पीकर आदि से रूबरू कराया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत 7 दिन में संवाद इंस्टिट्यूट के निदेशक अरविन्द भट्ट, एसीई अकादमी के निदेशक हिमांशु अरोडा़, कोर्पोरेट ट्रेनर शिखा बहल, सम्प्रेषण विशेषज्ञ मेघा गुप्ता आदि द्वारा 2013-14 सत्र में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को इस सप्ताह में टॉप बिजनेस स्टोरी, प्ले, फिल्म शो, मेनेजमेन्ट गेम्स आदि गतिविधियों से अवगत कराने का प्रयास किया जायेगा।
इण्डक्शन वीक प्रभारी प्रो. महिमा बिरला ने यह भी बताया कि इण्डक्शन वीक के दौरान प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विशेष उन्नत प्रबंधकीय प्रशिक्षण के लिए गेम बेस्ड मैनेजमेन्ट सेम्युलेशन का भी प्रयास किया जायेगा एवं कार्यक्रम के अन्तिम दिन, छात्र-छात्राओं को औद्योगिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने के उद्धेश्य से औद्योगिक भ्रमण का भी आयोजन किया जाएगा।