शहर जिला कांग्रेस की बैठक
Udaipur. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सोमवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे शहर अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा की अध्यक्षता में दुर्गा नर्सरी रोड स्थित आशीर्वाद कॉटेज पर हुई।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने वार्डों व मोहल्लों में मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने से वंचित रहे लोगों का नाम जुड़वाने में सहयोग करें। सदस्यता अभियान के अन्तर्गत भी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।
सुखाडिय़ा ने कहा कि जनहित में चलाई जा गई योजनाओं से लोगों में मुख्यमंत्री गहलोत एवं सरकार के प्रति आपसी विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। कार्यकर्ता सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमन्दों को मिले। बैठक में यूआईटी चेयरमैन रूपकुमार खुराना ने कहा कि उदयपुर शहर के विकास हेतु कार्यकर्ताओं के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जी-जान से जुटने का आह्वान किया।
शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामचन्द्र मेनारिया एवं के. के. शर्मा ने उदयपुर शहर की झीलों एवं तालाबों को सिवरेज से मुक्त करने का प्रस्ताव रखा। उपाध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने पदाधिकारियों से शहर जिला कांग्रेस कार्यालय के शीघ्र निर्माण के सम्बन्ध में अपने विचार व्यधक्त किए। बैठक में शराफत खान, अर्जुन राजोरा, भरत आमेटा, बतुल हबीब, गणेश राजोरा, महामंत्री अजय सिंह, कमल नयन खण्डेलवाल, राजेश जैन, दिनेश दवे, मधु सालवी, प्रवक्ता डॉ. दीपक औदिच्य, सुधीर जोशी, नजमा मेवाफरोश, राहुल व्यास, के. जी. मून्दड़ा, अली कौसर, रंजना साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।