Udaipur. ऑपरेशन और अच्छे इलाज की एवज में उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में रिश्वत लेते रविवार रात एसीबी के हाथों पकड़ी गई चिकित्सक डॉ. अंजली सेठी को सोमवार को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि बेकरिया निवासी मोतीलाल गरासिया ने ब्यूरो को शिकायत की थी कि डॉ. सेठी ने उनके छोटे भाई माधव का ऑपरेशन एवं अच्छा इलाज करने के लिए रिश्वत मांगी थी। गत मई में माधव का ऑपरेशन डॉ. अंजली ने ही किया था। उस समय मोतीलाल ने एक हजार रुपए दिए थे। माधव को स्ट्रक्चर यूरेथ्रा (यूरिन पास नहीं होने की बीमारी) थी।
माधव को वापस गत 10 जुलाई को भर्ती कराना पड़ा। माधव के पास वाले बेड पर भर्ती मरीज के परिजन ने मोतीलाल को कहा कि डॉक्टएर मैडम को घर पर 35 हजार रुपए दे दो। अच्छा इलाज व ऑपरेशन हो जाएगा। इस पर मोतीलाल डॉ. सेठी से घर मिला और सारी बात बताई। इस पर डॉ. सेठी ने कहा कि इतने में तो निजी अस्पताल में भी हो जाएगा। सिर्फ चार हजार रुपए दे देना। शिकायत की सत्यापन के बाद डॉ. सेठी को एसीबी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। रुपए उसके पर्स में से बरामद किए गए।