सहायक लोक अभियोजकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग
Udaipur. सहायक लोक अभियोजकों के रिक्तो पदों को लेकर अधिवक्ता ओं ने आज बार एसोसिएशन के बैनर तले उदयपुर में न्यातयिक कार्यों का बहिष्कांर किया।
बार अध्य क्ष भरत जोशी के नेतृत्वद में जिला कलक्टर से भेंट कर प्रतिनिधिमण्डल ने उन्हें रिक्त सहायक लोक अभियोजक के पदों पर नियुक्ति करने का ज्ञापन दिया तथा उनके माध्यम से सहायक निदेशक अभियोजन विधि मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में बताया गया कि उदयपुर जिला मुख्यालय में नियुक्त सहायक लोक अभियोजकों को बारी-बारी से उदयपुर मुख्यालय से बाहर जिले में स्थित अन्य न्यायालयों में भेजा जाता है जिससे पदस्थापित न्यायालयों में भी अभियोजन पक्ष की पैरवी पर प्रतिकूल असर पड़ता है तथा आमजन व गवाहों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर जिला मुख्यालय में कार्यरत विभिन्न न्यायालयों न्यायिक मजिस्ट्रेट शहर दक्षिण नम्बर-1, 2 व उत्तर-2 में सहायक लोक अभियोजक के पद रिक्त है। सलूम्बर, कानोड़, सराड़ा, झाडोल, मावली में एक कोर्ट, खेरवाडा में दो कोर्ट में भी सहायक लोक अभियोजक के पद रिक्त हैं। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष मंजूर हुसैन शेख, महासचिव भरत कुमार वैष्णव, सचिव अंकुर टांक, वित सचिव स्वाति रॉबर्ट, पुस्तकालय सचिव अभिनव द्विवेदी, सहवृत सदस्य ब्रजेन्द्र सेठ, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष रमेश नंदवाना, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा शामिल थे। संयुक्त आयुक्त क्षतिपूर्ति अधिनियम न्यायालय, अतिरिक्त आयुक्त क्षतिपूर्ति अधिनियम न्यायालय में पीठासीन अधिकारी के पद काफी समय से रिक्त हैं, जिससे गरीब, आदिवासी जनजाति बहुल के पक्षकारों व अधिवक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रिक्त पद को भी नियुक्ति हेतु ज्ञापन श्रम राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया के नाम जिलाधीश महोदय के माध्यम से भिजवाया गया।