Udaipur. अब आप अपने शहर ही नहीं, देश व विदेश में भी किसी को अगर ग्रीटिंग्सप भेजना चाहते हैं तो अधिकतम सिर्फ चार घंटे की अवधि में खूबसूरत फूल, कार्ड्स, केक, गिफ्ट आइटम्स के साथ भेज सकते हैं। इसके लिए फूलों और उपहारों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी फर्न्सं एंड पेटल्स ने उदयपुर में अपने पहले स्टोर का शुभारम्भ किया।
राजस्थान के इस तीसरे स्टोर के साथ ही फर्नस एन पेटल्स ने राजस्थान की अपनी सफल यात्रा में एक और उपलब्धि हासिल कर ली। यह स्टोर फतहपुरा सर्किल, पुला रोड पर 300 वर्गफीट क्षेत्र में फैला हुआ है। शहर के फूलों और उपहारों की निरन्तर बढ़ती जरूरतों के हिसाब से तथा अन्य राज्यों में बने श्रेष्ठ स्टोर्स के अनुरूप ही इसका भी निर्माण किया गया है। यहां से विभिन्न प्रकार की फूलों की आवश्यकताओं, शादियों, कॉरपोरेट इवेंट्स या व्यक्तिगत पार्टियों के लिये फ्लोरेल डेकोरेशन की संभावनायें उपलब्ध करवाए जाएंगे। फर्न्सर एन पेटल्स के रिटेल एंड फ्रंचाइज़ डिवीजन के वाइस प्रेंसीडेंट अनिल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हम राजस्थान में अपने तीसरे फ्लावर बुटिक की स्थापना कर यहां अपनी उपस्थिति मजबूत कर अत्यंत प्रसन्न है। संगठित फूल उद्योग के शुरूआतकर्ता के नाते हमारा लक्ष्य उदयपुरवासियों को हमारे नवीन और रचनात्मक उत्पादों के साथ श्रेष्ठ फ्लोरेल सॉल्युशन्स और खरीददारी का अनुभव प्रदान करना है। हमारी अनुभवी और रचनात्मक पेशेवर युक्त समर्पित टीम लोगों के अपने प्रियजनों के लिये फूलों और उपहारों को खरीदने की आदत को बदल देगी।
वर्तमान में फर्न्स एंड पेटल्स भारत भर के लगभग 400 शहरों और कस्बों तथा विश्व के 150 देशों में डिलीवरी प्रदान करता है और 2 वर्ष के भीतर इसका लक्ष्य भारत में अपनी रिटेल पहुंच को दुगुना करना तथा विश्व के और अधिक देशों में अपनी पहुंच बढाना हैं। फर्न्स एंड पेटल्स ताजे कटे हुए फूलों, फूलों की अनूठी सजावट, नकली व सूखे फूलों तथा अन्य खूबसूरत कलात्मक जैसे खूशबूदार मोमबत्तीयां, मोमबती स्टैण्डस, आयातित इटेलियन ग्लास वासस, शानदार उपहार सामग्री, फोटो फ्रेम्स, डिजाइनर गिफ्ट आइटम, एरोमोथैरेपी और पोटपूरी आधारित आकर्षक धूप की खुशबूदार विशाल रेंज प्रस्तुत करता है। विविध उपभोक्ताओं की विभिन्न आवश्यकताओं और इच्छाओं के अनुसार यह बुटिक गुलाब से लेकर लिली, आर्किड, बर्डस ऑफ पेरेडाइस, हेलिकॉनिया, स्पाइडर आर्किड आदि प्रस्तुत करता है।