साई लेमी आर्ट का शुभारम्भ
एक छत के नीचे 400 से अधिक सनमाइका, प्लाईवुड वैराइटी उपलब्ध
Udaipur. अब आप अपने घर की दीवारों के कलर के साथ फर्नीचर पर मैच करती माइका भी लगवा सकते हैं। इसके लिए कंट्रास्ट कलर की माइका बनवाने का जिम्माग झीलों की नगरी में उठाया है साई लेमी आर्ट ने जिसका उदघाटन जिला प्रमुख मधु मेहता ने बुधवार को किया।
न्यू भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल रोड पर सौरभ एनक्लेव के सामने स्थित शोरूम उदघाटन पर निदेशक यशवंत मेहता और मधु मेहता ने बताया कि राज्य में पहली बार इस तरह की सुविधा हमने यहां उपलब्ध कराई है। यहां एक छत के नीचे चार सौ से अधिक सनमाईका शीटों को एक साथ डिस्प्ले किया गया है। इससे ग्राहकों को अपनी मनभावन डिजाइन सुगमता से उपलब्ध हो सके।
यहां लेमिनेट, विनियर और प्लाईवुड की एक्सक्लूजिव रेंज के साथ ही केमल, स्टार्क, और वर्द्वमान जैसी नामी कम्पनियों के सनमाईका और प्लाईवुड उपलब्ध है। शहर में अच्छे और स्टाईलिश फर्नीचर की निरंतर बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए श्रेष्ठ स्टोर्स के अनुरूप शोरूम का निर्माण किया गया है जिससे ग्राहकों को मेट्रो सिटी की तरह नई- नई डिजाइन कम लागत पर आसानी से उपलब्ध होगी।