रोटरी क्लब उदयपुर बनायेगा उदयपुर को तंबाकू मुक्त शहर
udaipur. तंबाकू जानलेवा उत्पाद है। इसके नियमित सेवन से तंबाकू रोगी जीवन के 6 से 8 वर्ष कम कर लेता है। देश में सिगरेट एंव तंबाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (कोपटा-2003)लागू होने के बावजूद उदयपुर में जिला प्रशासन इसकी अनुपालना नहीं करा पा रहा है लेकिन उदयपुर को तंबाकू मुक्त शहर बनाने हेतु पहल करने वाली रोटरी क्लब उदयपुर निजी स्तर पर संभवत: शहर की प्रथम स्वंय सेवी संस्था बन गई है।
राजस्थान कैंसर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित ’उदयपुर में तबांकू नियंत्रण ‘विषयक वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार ने 12 वीं पंचवर्षीय योजना में पहली बार तंबाकू उपचार मद में राशि का प्रावधान किया है ताकि सरकार स्वंय सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर राशि का उपयोग करते हुए देश को तंबाकू मुक्त बना सकें। सोसायटी ने राज्य की मेडीकल हेल्पलाईन 104 टोल फ्री नम्बर का उपयोग कराते हुए के जरिये राज्य के अनेक युवाओं को तंबाकू छुड़वाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होनें जनता का आव्हान किया कि वे इस टोल फ्री नम्बर का उपयोग करते हुए शहर को तंबाकू मुक्त बनाने में एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभानें में आगे आयें। उन्होनें बताया कि जिला प्रशासन के पास समर्पण एंव विशेष मानवीय स्त्रोत की कमी के कारण सरकार की तंबाकू नियंत्रण की योजना पर अमल नहीं हो पा रहा है। राज्य में 2 पतिशत से भी कम लोग तंबाकू छोड़ रहे है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में प्रतिवर्ष 50 हजार लोग तंबाकू जनित रोगों से मरते है। दो तिहाई वयस्क तंबाकू को चबाने में काम में लेते है। जिन्हें जागरूकता के जरिये रोका जा सकता है। देश में 50 प्रतिशत पुरूष,20 प्रतिशत महिला कैंसर रोगी है। इसके बावजूद राज्य में 35 प्रतिशत तंबाकू रोगी,38 प्रतिशत धूम्रपान व 12 प्रतिशत तंबाकू चबाने वाले रोगी तंबाकू छोडऩा चाहते है। राज्य के झझूंनू शहर को तंबाकू मुक्त शहर बनाने वाले डॉ. गुप्ता ने बताया कि तबाकू का उपयोग करने वाला व्यक्ति निर्धन से और निर्धन होता जाता है। रिसर्च में पाया गया है कि तंबाकू का उपयोग करने वाले की उम्र सामान्य व्यक्ति की तुलना में कम होती जाती है। उन्होनें बताया कि देश में जनता तंबाकू उत्पादों के सेवन पर लगभग 50 हजार करोड़ रूपयें खर्च करती है। उन्होनें यह भी बताया कि राजनीति पर तबंाकू निर्माता कंपनियों का काफी प्रभाव है।
क्लब की तंबाकू नियंत्रण कमेटी के चेयरमेन मानिक नाहर ने बताया कि क्लब द्वारा शहर में तंबाकू नियंत्रण के लिए होर्डिंग लगवायें जाऐंगे,क्लब सदस्य अपने प्रतिष्ठान को तंबाकू मुक्त बनाने एंव प्रत्येक सदस्य शहर के 5-5 परिवारों को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे। क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर राज्य की मेडीकल हेल्पलाईन को जनता में पॉपुलर करने हेतु कार्य करेगी। रोटरी क्लब उदयपुर मे अपने आपको तंबाकू मुक्त क्लब के रूप में अपने आपको स्थापित करने का प्रयास करेगा। क्लब अपने स्त्रोत की उपलब्धता को देखते हुए तंबाकू नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन के साथ न केवल सहभागिता निभायेगी वरन् अपने स्तर पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगी। सचिव सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि आगामी 26 जुलाई को क्लब में सावन उत्सव आयोजित किया जाएगा। प्रारम्भ में आशा जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर गत 1 जुलाई को रक्तदान करने वाले सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शकुन्तला धाकड़ ने बताया कि 20 जुलाई को रोटरी बजाज भवन में इनरव्हील क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित किया जाएगा। अंत में पूर्व प्रान्तपाल यशवन्तसिंह कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।