पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में आए कुपोषण के मरीज
Udaipur. भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक के दो दिन पूर्व नए खुले मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को बड़गांव के आए कुछ मरीज कुपोषण के शिकार पाए गए। इनमें दो की स्थिति काफी गंभीर पाई गई।
पीएमसीएच में आए मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। बड़गांव पंचायत समिति के गांव बड़गांव से लाए गए मरीजों की दशा अत्यन्त विकट थी। मांगीलाल गमेती नामक मरीज के हाथ में छोटी सी फुंसी हुई थी। समय पर इलाज नहीं होने के कारण उस फुंसी ने भयावह रूप ले लिया और हाथ के साथ-साथ पैर तथा पूरे शरीर में फेल गई। जांच में पाया गया कि उस व्यक्ति के शरीर में कीड़े पड़ चुके थे। पीएमसीएच की टीम ने उसका समुचित इलाज शुरू करवाया अन्यथा नौबत उसका हाथ काटने तक आ सकती थी। पीएमसीएच की मदद से वहां एकत्र ग्रामवासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पीएमसीएच ने यह अनूठा सेवा कार्य हर ग्रामीण तक पहुंचाने का अपना वादा अनवरत जारी रखने का अभियान जारी रखा है।
उल्लेखनीय है कि निशुल्क उपचार देने का वादा कर पेसिफिक ग्रुप ने राष्ट्री य राजमार्ग 76 पर भीलों का बेदला में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल खोला है। हालांकि कॉलेज में अगले सत्र से एडमिशन होंगे लेकिन 300 शैय्याओं का हॉस्पिटल शुरू हो गया है। दो दिन पूर्व बुधवार को पेसिफिक के बी. आर. अग्रवाल ने पाहेर सचिव राहुल अग्रवाल, वित्ता सचिव आशीष अग्रवाल, पेसिफिक के रजिस्ट्रा र शरद कोठारी व अन्यस परिजनों, सहयोगियों की मौजूदगी में हॉस्पिटल का उदघाटन किया था।