छात्रों के लिये तैयार होगा अत्याधुनिक जिम्नेजियम
विद्यापीठ स्पोटर्स बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक
udaipur. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ वि.वि. के प्रताप नगर स्थित परिसर में शीघ्र ही छात्रों के लिये अत्याधुनिक जिम्नेजियम तैयार होगा। साथ ही अक्टूबर में अंतर विश्वविद्यालयी ऑल इंडिया क्रॉस कंट्री का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय षनिवार को र्स्पोटस बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।
अध्यक्षता स्पोटर्स बोर्ड चेयरमेन डॉ. प्रकाश शर्मा ने की। बैठक में स्पोर्टस बोर्ड के सचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने पिछली बैठक का ब्योरा प्रस्तुत किया । चेयरमेन डॉ. शर्मा ने बताया कि नये स्पोर्टस काम्पलेक्स का कार्य भी अगले माह शुरू हो जायेगा। अक्टूबर माह में ऑल इण्डिया अन्तरविश्वविद्यालय क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियॉ जोर शोर से चल रही है । इसके अन्तर्गत सम्पूर्ण भारत के 300 विश्वविद्यालय से करीब 1500 प्रतिभागी भाग लेंगे। साथ ही स्पोर्टस काम्पलेक्स के पास बॉस्केट बॉल तथा वालीबाल कोर्ट का निर्माण, डबाके परिसर में मिनी स्टेडियम का निर्माण अतिषीघ्र पूरा किया जायेगा। खिलाडी छात्रों की किट की राशि में भी बढोतरी का प्रस्ताव तथा सचिव स्पोर्टस बोर्ड के पद पर रोटेशन प्रणाली अपनाई जाये आदि महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में डॉ संजय कुमार मिश्रा, डॉ. हरीश शर्मा, प्रो. एन.एस.राव, डॉ0 सी. पी अगव्राल, डॉ0 शशि चित्तोडा, प्रो. राज बहादुर सिंह वर्मा, भवानीपाल सिंह, हरीश राजोरा, रोहित कुमावत तथा सन्तोष लाम्बा उपस्थित थे।