वीर जारा के बाद पहली फिल्म में हुसैन बंधुओं की कव्वाली
udaipur. राजस्थान की सरज़मी पर पूरी निर्मित पहली हिन्दी फिल्म ’थोर‘ 26 जुलाई को देश भर में एक साथ सभी सिनेमाघारों में प्रदर्शित होगी। फिल्म में महिलाओं की अस्मिता पर हो रहे लगातार अत्याचारों के खिलाफ उठाये गये कदमों को मजबूती के साथ उजागर किया गया है।
अब तक देश के ख्यातनाम निर्माता-निर्देशकों रामानंद सागर, बी. आर. चोपड़ा, अधिकारी ब्रदर्स के साथ काम कर चुके फिल्म के अभिनेता, निर्माता व लेखक राहुल सूद ने बताया कि सस्पेंस एंव थ्रिलर से परिपूर्ण इस फिल्म के संपादन का काम भी बखूबी के साथ किया गया है। फिल्म में इनके अतिरिक्त अभिषेक दुबे व सीमा खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। फिल्म का संगीत उस्ताद अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन ने दिया है। हुसैन बन्धुओं ने फिल्म वीर जारा के बाद पहली बार किसी फिल्म में कव्वाली गाई है। कव्वाली का फिल्मांकन ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरबार में किया गया, जो इस फिल्म की विशेषता है।
उन्होंने बताया कि ’थोर ‘ फिल्म का फिल्मांकन राजस्थान के विभिन्न अंचलों में किया गया। यह पहली बार है कि किसी हिन्दी फिल्म का पूरा फिल्मांकन राजस्थान में किया गया। उन्होनें बताया कि यह फिल्म राजस्थान में फिल्म निर्माण गतिविधियों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे राजस्थान के कलाकारों की उम्मीदें जगी है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी पूरा मौका दिया गया है।